¡Sorpréndeme!

Punjab:Gangster Deepak Tinu Reached Africa|गैंगस्टर दीपक टीनू पहुंचा अफ्रीका,मॉरीशस के रास्ते भागा

2022-10-12 5 Dailymotion

#Punjab #GangsterTinu #ReachedAfrica
पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में आरोपी दीपक टीनू दक्षिण अफ्रीका पहुंच गया है। टीनू गैंगस्टर लॉरेंस का खासम खास A कैटेगरी का साथी है। बताया जा रहा है कि टीनू पुलिस कस्ट्डी से भागने के बाद राजस्थान पहुंचा और वहां से मुंबई होते हुए मॉरीशस पहुंचा, जहां से वह दक्षिण अफ्रीका रवाना हो गया। बताया जा रहा है कि फर्जी पासपोर्ट के जरिए टीनू दक्षिण अफ्रीका में दाखिल हुआ है।